acn18.com हरदीबाजार – तहसील हरदीबाजार मे उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व विधायक कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर के प्रयास से व क्षेत्रवासियों की मांग पर हरदीबाजार तहसील में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लिंक कोर्ट का विधिवत शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी शिव कुमार बनर्जी के द्वारा किया गया । अनुविभागीय अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि हरदीबाजार तहसील के अंतर्गत सभी प्रकरणों की सुनवाई प्रत्येक शुक्रवार को तहसील भवन में किया जावेगा। जिससे राजस्व संबंधित कार्य में लोगों को सुविधा मिलेगी।
शुभारंभ के समय हरदीबाजार तहसीलदार रविशंकर राठौर, बीज निगम के सदस्य रमेश अहिर, अरुण राठौर, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जगत राम साहू ,पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हरदीबाजार चंद्रहास राठौर, अभिमन्यु सिंह राठौर ,चंद्रकांता राठौर,लखन लाल राठौर ,सुख सागर पटेल, मनबोध पटेल ,भागवत पटेल, बुद्धेश्वर पटेल, अधिवक्ता कमलकांत साहू ,चंद्रशेखर भारद्वाज , सुनील भट्ट, राकेश कुर्रे ,धर्मेंद्र साहू ,हरीश लहरें ,संत मरावी, रात्रे जी, डी.डी बंजारे, रमैया कौशिक एवं अन्य अधिवक्ता व तहसील के स्टॉप मौजूद थे।
रायपुर: भरोसे का बजट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना