spot_img

स्कूटी की बैटरी विस्फोट, एक युवती 50% जली, इलाज जारी

Must Read

acn18.com सूरजपुर | सूरजपुर के चंदरपुर इलाके से एक भयानक घटना सामने आई है। एक स्कूटी की बैटरी को चार्ज करते समय हुई विस्फोट ने एक युवती को 50% तक जला दिया। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में उनके घर में भी आग लग गई और घर की दीवारों में भी दरारें पड़ गईं।

- Advertisement -

फायर ब्रिगेड की संबोधन में, वे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। युवती को सूरजपुर के अस्पताल से मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। युवती किराए के मकान में रहकर वेस्टीज कंपनी में काम करती थीं। घटना की जांच जारी है।

इन बातों का रखें ध्यान, बाद में नहीं होंगे परेशान

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बैट्री चार्ज करते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे बाद में परेशानी नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।

1. ओवरचार्ज न करें

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी ओवरचार्ज नहीं करना चाहिए। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी 85% से ज़्यादा चार्ज नहीं करना चाहिए। ओवरचार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है और इसके जल्द खराब होने या आग लगने की रिस्क भी रहती है।

2. बार-बार न करें चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए। बार-बार चार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री की लाइफ कम होती है और इसके जल्द खराब होने के चांस बढ़ते हैं।

3. बैट्री को कभी न होने दे डिस्चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री को कभी भी डिस्चार्ज यानि की 0% नहीं होने देना चाहिए। इससे भी बैट्री की लाइफ कम होती है।

4. राइड के बाद कभी न करें चार्ज

इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के तुरंत बाद इसकी बैट्री को कभी भी चार्ज नहीं करना चाहिए। पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को कूल डाउन होने देना चाहिए। राइड के तुरंत बाद बैट्री को चार्ज करने से इलेक्ट्रिक स्कूटर की थर्मल प्रॉब्लम बढ़ जाती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

KORBA BREAKING: पति-पत्नी के साथ बच्चे को भी नहीं छोड़ा कातिल ने. तीन लोगों की हत्या की खबर से दहला क्षेत्रदेखिए वीडियो

न जाने कौन निर्दई था जिसने आज सुबह-सुबह जय राम रजक सुजाता रजक और उनकी 1 वर्ष की बेटी...

More Articles Like This

- Advertisement -