Acn18.com/गरियाबंद जिले के देवभोग में BHN स्कूल की बस शनिवार को हादसे का शिकार हो गई। ब्रेक फेल होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हालांकि बच्चों को मामूली चोट लगी है। इधर हादसे के बाद स्कूल बसों की फिटनेस की जांच की मांग एक बार फिर उठने लगी है। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को BHN स्कूल की छुट्टी होने पर बस बच्चों को लेकर निकली। इनमें से एक बस में 30 बच्चे सवार थे। बस देवभोग और गिरसूल होते हुए सीनापाली की ओर जा रही थी। इसी बीच गिरसूल के पास मोड़ पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। बच्चे चीखते हुए मदद के लिए लोगों को पुकारने लगे। आसपास के लोगों ने स्कूल बस को पलटे हुए देखा, तो तुरंत मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ रही अपने स्तर पर उन्होंने स्कूल बस में फंसे बच्चों को निकालना शुरू किया। इधर अभिभावक भी घटना की सूचना मिलने पर पहुंच गए। भीड़ ने मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन और बस ड्राइवर पर भी अपना गुस्सा उतारा। हालांकि पुलिस ने भीड़ को हटाकर ड्राइवर को हिरासत में लिया। ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कुछ बच्चों को मामूली चोट लगी है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। बस का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि बस पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी। पालकों ने इसके मेंटेनेंस की मांग भी की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इसी वजह से ये हादसा हुआ।