acn18.com / श्रावण मास की संध्या बेला में विश्वकर्मा समाज में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जहां बुजुर्गों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया कार्यक्रम में न केवल सजावट प्रकृति की तरह किया गया था बल्कि लोगों के वस्त्रों में भी विविधता देखने को मिली कार्यक्रम की संयोजिका निशी शर्मा ने बताया कि इस बार सावन की थीम गुलदस्ता रखा गया है जहां हर प्रांत का प्रतिनिधित्व सावन सुंदरिया कर रही हैं सावन में उत्साह एवं उल्लास किसी एक प्रांत में नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में देखने को मिलती है इसलिए उन्होंने इस बार परिधान संहिता में सिर्फ हरे रंग को प्राथमिकता ना देकर हर प्रांत की वेशभूषा को शामिल किया पारंपरिक वेशभूषा के साथ विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जहां नूतन विश्वकर्मा, आदर्श शांडिल्य, सविता विश्वकर्मा ,सावित्री राणा, तनुजा विश्वकर्मा, द्वारा एकल गायन की प्रस्तुति दी गई वहीं पूजा विश्वकर्मा, सोनल विश्वकर्मा निशी शर्मा ,मानसी विश्वकर्मा , शेफाली शर्मा संगीता विश्वकर्मा, रूबी विश्वकर्मा, नम्रता विश्वकर्मा आकांक्षा शर्मा ,रानू विश्वकर्मा मानसी विश्वकर्मा, रेनू विश्वकर्मा द्वारा विभिन्न वेशभूषा मुख्यत छत्तीसगढ़ी पंजाबी कश्मीरी हरियाणवी गुजराती राजस्थानी मराठी बिहारी बंगाली वेशभूषा में नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन शीला विश्वकर्मा और कुसुम विश्वकर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -