acn18.com कोरबा/कोरबा के सीतामढ़ी क्षेत्र के आश्रय होटल में 28 वर्ष के एक विवाहित युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले उसने अपने भाई को फोन कर इस बारे में जानकारी दी।। पीड़ित को फौरी तौर पर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके प्राणपखेरू उड़ गए। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले युवक ने खुदकुशी क्यों की, पुलिस इसकी जांच करेगी।
टीनएजर्स के साथ-साथ युवाओं के द्वारा की जाने वाली खुदकुशी की घटनाओं को कैसे रोका जाए इसके लिए लगातार मंथन हो रहा है और अलग-अलग तरीके से परेशान वर्ग की काउंसलिंग की जा रही है। इन सब के बावजूद इस तरह की घटनाएं जारी है। कोरबा के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर होटल आश्रय के एक कमरे में 28 वर्षीय रामेश्वर साहू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। सर्वोदय स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले रामेश्वर ने जहर खाने की जानकारी मोबाइल पर अपने भाई गुलशन को दी। जिस पर वह यहां पहुचा।
छोटे भाई के होटल पहुंचने पर बेहोशी की स्थिति में रामेश्वर ने दरवाजा खोला। यहां वहां जानकारी देने के साथ पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। गुलशन ने बताया कि 8 महीने पहले ही रामेश्वर का विवाह हुआ था। उसके द्वारा इस घटना को क्यों अंजाम दिया गया यह समझ से परे है।
पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फिलहाल मर्ग कायम किया है । डॉक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर इस मामले में आगे की जांच पड़ताल की जाएगी। बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि स्माल फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने आखिर किन कारणों से जिंदगी को अलविदा कहा?