ACN18.COM कोरबा /सर्व ब्राह्मण समाज कोरबा के द्वारा अक्षय तृतीया और भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्य पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। एसईसीएल हेलीपैड रोड स्थित विप्र वाटिका में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। पूजा अर्चना सहित अन्य गतिविधियों में समाज के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा आस्था और परंपरा के साथ भगवान परशुराम का प्राकट्य उत्सव कोरबा में आयोजित किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान पूरे किए गए। समाज के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम के प्राकट्य उत्सव पर नगर में धार्मिक आयोजन किया गया । समाज के सचिव डॉ संजय तिवारी ने दोहराया कि इस अवसर पर सभी सदस्यों ने सामाजिक एकजुटता का संकल्प लिया है और इस दिशा में निरंतर काम करने की बात कही है।
अक्षय तृतीया पर लगभग 6 दशक के बाद नक्षत्रों का विशेष समीकरण भी बना है जिसका अपने आप में शास्त्रीय महत्व है इसे परिभाषित किया मूलचंद शास्त्री ने। सर्व ब्राह्मण समाज के आमंत्रण पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा कोरिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्योत्सना महंत भी यहां पर उपस्थित हुए। समाज के द्वारा डॉ महंत को हर्षा देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया की धर्म की स्थापना के लिए भगवान परशुराम ने कई मौकों पर क्षत्रिय धर्म का भी पालन किया।
सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सफल बनाया।
सब्जी लेकर जा रही पिकअप बेकाबू होकर पलटी , तीन लोगों को आई चोटें, किया गया उपचार