acn18.com बिलासपुर/छत्तीसगढ़ के कोटा इलाके में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधि इसमें काफी संख्या में उपस्थित हुए। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके यहां पर मुख्य अतिथि थी, जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की।
कोटा में सर्व आदिवासी समाज की ओर से पहली बार वृहद स्तर पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसके लिए काफी समय से रणनीति बनाई जा रही थी। इसके माध्यम से बड़ा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा था। राज्यपाल अनुसुइया उइके के मुख्य अतिथि में यह आयोजन संपन्न हुआ। राजकीय गीत के बाद यहां पर समाज के हित में मंथन किया गया। मुख्य अतिथि रे यहां पर अपने विचार रखें। मीडिया से हुई चर्चा में उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि पहली बार किसी आदिवासी सम्मेलन में समाज और विभिन्न राजनीतिक दल से वास्ता रखने वाले लोगों ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की। समाज के लिए क्या कुछ बेहतर हो सकता है इसके लिए जरूरत विचार किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में अनुसूईया उइके को बड़ी जिम्मेदारी भारत सरकार के द्वारा दी गई है। इससे पहले उन्होंने महिला आयोग औरअविभाजित मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन भी किया है।
देखिए वीडियो :सड़क सहित कई मसलों को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, कोयला परिवहन रोकने का प्रयास