Acn18.com बिलासपुरl कड़ी मेहनत और अपने पूरे लग्न से पूरे प्रदेश में राज्य स्तरीय से सम्मान प्राप्त करने वाले घनश्याम श्रीवास हर क्षेत्र में समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिले में एक महत्वपूर्ण और अत्यंत कठिन काम रक्तदान महादान जैसे कार्यो मे सेवा भाव के रूप में लोगों की मदद मरीजों की मदद करने के लिए ठाना और हजारों मरीजों की सेवा के लिए एक समिति की स्थापना क्षेत्र के युवाओ से मिलकर किया और रक्तदाताओ व क्षेत्रों के सदस्यों ने इस मुहिम मे जुड़कर सहयोग प्रदान किया और अपने नेतृत्व में बिलासपुर जिले के साथ साथ अन्य जिलों मे भी मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराकर जीवन दान देने का कार्य किया साथ ही विभिन्न सेवाएं संचालित किये जिसमें गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों के लिए अनेक चौक चौराहों में पानी की व्यवस्था, राहगीरों के लिए पियाउ घर की व्यवस्था एवं असहाय गरीब,बुजुर्ग, आदि लोगो की हर परेशानियों में मदद करना एसे सेवा कार्यो का समिति के द्वारा क्रिया नवयन किया जाता है!
21 जनवरी को ओम साई ज़न सेवा समिति भिलाई के द्वारा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में समिति की संस्थापक घनश्याम श्रीवास एवं उसने पूरे टीम को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से ज़नसेवा करने वाले संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसमें बिलासपुर जिला से सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर का चयन किया गया जो जिले के लिए गर्व की बात है इस सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ,शुचिता कर्ममाकर यादव जी, कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमान माधव राव जी के द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ इस सम्मान समारोह में समिति के (अध्यक्ष) घनश्याम श्रीवास, (कोषाध्यक्ष) संदीप यादव, (संयुक्त सचिव ) पप्पू साहू,और (संचालक ) डाककेश साहू , मुख्य अतिथि के हाथों सम्मान प्राप्त किये इस उपलब्धिया के लिए समिति की ( सचिव) मनोज कश्यप, (उपाध्यक्ष ) आकाश यादव, ( महामंत्री) ओमप्रकाश जायसवाल, एवं प्रभाव श्रीवास,दुष्यंत साहू, दुर्गेश साहू, रमेश साहू, शिवदास मानिकपुरी, कैलाश धुरी, कुशल सोनकर, राजेश यादव, मनोज जायसवाल, आदि सभी शुभचिंतकों में काफ़ी उत्साह है। और सभी ने इस उपलब्धि के लिए बधाई प्रेरित किया!