भरत सिंह चौहान : सक्ती जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधी सरकारी योजनाओं के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं जिसकी शिकायत करने पर उनके परिजन मारपीट पर उतारु हो गए है। ऐसा ही एक मामला ग्राम गोबरा में सामने आया जहां तालाब गहरीकरण में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर सरपंच पति व उसके पुत्र ने पंचपति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
सक्ती जिले के ग्राम पंचायत गोबरा में पंचायत प्रतिनिधी खुल कर मनमानी कर रहे हैं जिसकी शिकायत करने पर उनके परिजन मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे है। पंचायत में मौजूद पनखत्ती तालाब के गहरीकरण में सरपंच सचिव ने जमकर भ्रष्टाचार किया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने डभरा जनपद पचंायत सीईओ से की। शिकायत की जांच करने जांच टीम जब पंचायत पहुंची तब सरपंच व सचिव नदारद मिले,लिहाजा टीम द्वारा पंचपति का बयान लिया जा रहा था तभी सरपंच पति और उसके पुत्र ने पंचपति के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
गोबरा सरपंच के खिलाफ दर्जनों शिकायत है लेकिन किसी भी शिकायत पर गंभीरता नहीं दिखाई गई जिसके कारण उनके हौंसले बुलंदी पर है और शिकायत करने वालों के साथ मारपीट किया जा रहा है। इस मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो गांव की शांति व्यवस्था को ग्रहण भी लग सकता है।