spot_img

भैषमा में संत रामपाल जी के सत्संग का हुआ आयोजन ,सैकड़ों लोग हुए शामिल ,बताई गई ज्ञान की बातें

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा /कोरबा के ग्राम पंचायत भैषमा में जगत्गुरु संत रामपाल जी महाराज का विशाल संत्संग का आयोजन किया गया। गांव के दशहरा मैदान में आयोजित इस सत्संग में सैकड़ों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रोजेक्टर के माध्यम से महाराज के प्रवचनों को सुनने की व्यव्स्था की गई थी। एक दिवसीय आयोजन में महाराज ने लोगों बेहतर जीवन जीने की कला बताई।

समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के साथ ही अपनी राह से भटके युवा वर्ग को सही मार्ग पर लाने के लिए जगत्गुरु संत रामपाल जी का जगह जगह सत्संग आयोजित किया जा रहा है। कोरबा में भी ग्राम भैषमा के दहशरा मैदान में सर्व समाज की तरफ से विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। प्रोजेक्टर के माध्यम से महाराज के प्रवचन के सुनने की व्यवस्था की गई थी। सत्संग में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और संत रामपाल जी का प्रवचन सुना। आयोजन समिती से जुड़े लोगों ने बताया,कि रामपाल जी महाराज लोगों के सही राह पर लाने के लिए लगातार प्रवचन कर रहे हैं जिसका आयोजन कोरबा के अन्य स्थानों पर भी किया जाएगा।

इस सत्संग में संत रामपाल जी ने बताया,कि मानव जीवन इंसान को काफी कठिनाई से मिलता है लिहाजा अपने जीवन को सार्थक करने दया और क्षमा पर विश्वास करना चाहिए। लोगों की भलाई के लिए कार्य करते रहना चाहिए। लोगों ने भी संत रामपाल जी के प्रवचनों को गौर से सुना और उसे अपने जीवन मं आत्मसात करने की कसम खाई।

अम्बिकापुर : सैलानियों का पसंदीदा हिल स्टेशन बनता मैनपाट

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -