Acn18.com/छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विधानसभा स्तर पर बूथ लेवल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन दो अगस्त से शुरू होगा। संकल्प शिविर से शुरू किए जा रहे इस सम्मेलन में प्रत्येक विधानसभा के सभी बूथों के ढाई हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान बूथ पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं और मोदी सरकार की विफलता से संबंधित किट बांटे जाएंगे।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने गुरुवार को जूम मीटिंग के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की मीटिंग लेकर सम्मेलन की रुपरेखा तय की। लगभग एक डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद कार्यक्रम का पूरा खाका तैयार किया गया। दरअसल दो दिन पहले मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की मौजूदगी में लगभग छह घंटे तक चली मैराथन बैठक में कांग्रेस के आगामी 15 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का रोड मैप तैयार किया गया था। इसी रोडमैप को धरातल पर उतारने के लिए दीपक बैज ने ऑनलाइन मीटिंग बुलाई थी। बैज इस समय संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं। बैज ने कहा है कि ऐसी प्लानिंग तैयार करें ताकि 15 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम पूरे कर लिए जाएं।
एक बूथ से दस लोग होंगे शामिल
बताया गया है कि प्रत्येक विधानसभा के एक बूथ से दस लोग इस संकल्प शिविर में शामिल होंगे। शिविर में शामिल होने के लिए सभी जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षाें को अपने-अपने जिले और ब्लॉकों की तैयारियों के संबंध में तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है।
बूथ लेवल एजेंट अभी से तैयार कर लें
बताया गया है कि चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और नाम कटवाने में बूथ लेवल एजेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह निर्वाचन कार्यालय द्वारा नियुक्त सरकारी कर्मचारी के साथ सामंजस्य स्थापित कर यह काम करता है। इसलिए अभी से एजेंट की नियुक्त करने के लिए सूची तैयार करने कहा गया है।
बूथ कमेटी, सेक्टर व जोन का गठन करने का निर्देश
बैठक के दौरान बैज ने प्रत्येक बूथ की एक कमेटी गठित करने के साथ ही सेक्टर और जोन बनाने के भी निर्देश दिए हैं। पांच बूथ का एक सेक्टर और पांच सेक्टर का एक जाेन गठित करने कहा गया है। जिलाध्यक्षों यह छूट भी दी गई है कि वह अपने हिसाब से संख्या कम ज्यादा कर सकता है। इसके साथ ही बूथ लेवल एजेंट तैयार करने के लिए भी कहा गया है। इस दौरान बूथ चलाे अभियान को भी गति दी जाएगी।