Acn18.com/कोरबा में रेत तस्करों के हौंसले किस कदर बुलंद हो चले इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है,कि वे अब मारपीट पर उतारु हो गए है। राताखार स्थित हसदेव नदी किनारे रेत माफियाओं ने खूनी खेल खेलते हुए सब्जी बाड़ी मालिक के साथ मारपीट करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया। इस घटना के पीछे बतरा ट्रेडर्स के लोगों का नाम सामने आ रहा है। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोरबा में रेत तस्करों को किसी का डर नहीं है। नदी का सीना छलनी कर रेत के अवैध करोबार में लिप्त तस्कर अब लोगों के साथ मारपीट की घटनाओं को भी अंजाम देने लगे है। ऐसा ही कुछ राताखार स्थित हसदेव नदी के पास देखने को मिला जहां रेत माफिया के लोगों ने सब्जी बाड़ी मालिक को पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। विवाद किस बात को लेकर हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है लेकिन मारपीट की घटना सब्जी बाड़ी मालिक किरण महतो को काफी चोट लगी है और उसके सिर पर गहरे जख्म हो गए है। इस घटना के बाद राताखार बस्ती में रहने वाले लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस को पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
मारपीट की इस घटना में बतरा ट्रेडर्स के लोगों का नाम सामने आ रहा है जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जाता है। घटना के सामने आने के बाद आरोपी ट्रेक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है,कि बतरा ट्रेडर्स के संचालक अवैध रुप से रेत का उत्खनन कर उसे मनचाहे दाम पर बेच रहे है। बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है देखने वाली बात होगी,कि आरोपियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होती है।