spot_img

सलमा सुल्ताना हत्याकांड : कोर्ट में 64 गवाहों की सूची के साथ 396 पृष्ठ का चार्जशीट दाखिल

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा :- जिले की टीवी एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने चार्ज शीट दाखिल कर दिया है, जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश चार्ज शीट में सलमा सुल्ताना के ख़ास मित्र प्रेमी सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिस मामले में पुलिस को 5 साल तक कोई सुराग नहीं मिला था, अब उसमें 64 गवाहों की सूची प्रस्तुत की गई है।

सलमा सुल्ताना की हत्या के इस मामले में जांच की शुरुआत सीधे-सरल गुमशुदगी की रिपोर्ट से हुई थी। सलमा सुल्ताना कोरबा के एक केवल न्यूज़ में एंकर और रिपोर्टर का काम करती थी। 21 अक्टूबर 2018 को वह काम पर जाने के लिए कुसमुंडा थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से कोरबा के लिए निकली, तो लौटकर फिर कभी घर नहीं पहुंची। वह सहसा ही लापता हो गई।

तब शहर में यह अफवाह फैल गई कि सलमा सुल्ताना किसी बड़े अवसर की तलाश में मुंबई चली गई है। सलमा सुल्ताना के परिजन तब हैरान और परेशान हो गए, जब जनवरी 2019 में उसके पिता की मौत हो गई और वह न तो घर लौटी और न ही उसने परिवार की कोई खोज-खबर ली। इसके बाद परिजनों ने, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कुसमुंडा पुलिस थाना में दर्ज कराई।

वर्ष 2023 में युवा आईपीएस रॉबिन्सन गुरिया की पोस्टिंग नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के पद पर हुई। उन्होंने कुसमुंडा पुलिस थाना के लंबित मामलों की समीक्षा शुरू की तो सलमा सुल्ताना के गुमशुदगी का उन्हें पता चला।

उन्होंने पाया कि फाइल में सलमा सुल्ताना की तलाश की समय-समय पर औपचारिक सूचना दर्ज है, मगर वह मिली नहीं है। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिन्सन गुरिया ने मामले को अपने हाथ में लेकर नए सिरे से जांच शुरू की।
सलमा सुल्ताना केस की जांच आगे बढ़ी तो की चौंकाने वाले खुलासे होने के साथ ही यह भी पता चला कि सलमा सुल्ताना की 5 वर्ष पहले ही हत्या हो चुकी है और उसके शव को कोरबा-दर्री मार्ग में दफनाया जा चुका है।

पुलिस ने संभावित स्थान पर शव की तलाश शुरू की, लेकिन इस समय तक इस मार्ग पर सिंगल सड़क की जगह कांक्रीट की फोरलेन सड़क बन चुकी थी। पुलिस ने थर्मल स्केनर और ग्राउंड पेनेट्रेटिंग राडार (जीपीआर) की मदद से शव खोजने का प्रयास किया।

लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मगर पुलिस के पास मौके पर शव दफन होने की पुख्ता जानकारी थी। लिहाजा उसने कांक्रीट की सड़क तोड़कर जांच को आगे बढ़ाने के लिए विधिवत रूप से अनुमति ली। जेसीबी और हालपेक मशीन से जमीन की खुदाई की गई तो बेडशीट में बांधकर दफनाई गयी सलमा सुल्ताना की लाश 22 अगस्त 2023 को बरामद हो गई।

इसके बाद सिटी कोतवाली की मानिकपुर पुलिस चौकी में हत्या की नई एफआईआर दर्ज की गई और आगे की जांच की जिम्मेदारी एसआई प्रेमचंद साहू को सौंप दी गई। उधर, पुलिस जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती, तब तक वे फरार हो चुके थे। पुलिस ने सलमा सुल्ताना के हत्यारे ख़ास मित्र को हत्या में उसके सहयोगी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा के साथ शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया।

अब इस चर्चित मर्डर केस की चार्जशीट जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा डी.एल. कटकवार की अदालत में पेश कर दिया गया है। प्रकरण के जांच अधिकारी प्रेमचंद साहू ने बताया है कि मामले में 396 पृष्ठ का चार्जशीट बनाया गया है। साक्ष्य के रूप में जांच प्रक्रिया की फोटो- वीडियो, मृतिका और आरोपी की फेसबुक और मोबाइल हिस्ट्री, उनके फोटोग्राफ के साथ 64 गवाहों की सूची अदालत में दी गई है।
सलमा सुल्ताना मर्डर केस जहां शानदार पुलिसिंग की मिसाल बन गई है, वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान भी लगाता है, क्योंकि जिस मामले में पुलिस को 5 साल तक लापता सलमा सुल्ताना का कथित रूप से कोई सुराग तक नहीं मिला, उसी मामले में अब 64 गवाह भी मिल गये हैं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -