ACN18.COM कोरबा/बुधवारी वार्ड में गांधी प्रतिमा के पास निर्माण सामग्री का विक्रय करने से भले ही कारोबारी को फायदा हो रहा है लेकिन आसपास के लोग परेशान हो गए हैं। दूसरों के घर और दुकान के सामने निर्माण सामग्री डंप करने के साथ यह काम जारी है। इससे कई प्रकार की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। लोग चाहते हैं कि इस मामले में नगर निगम कार्रवाई करें।
किसी भी तरह के सामान की बिक्री के लिए सरकार ने नियम बनाए हैं और व्यवस्था भी दी हैं। व्यवसाय करने वालों को इन नियमों का पालन करना जरूरी है। ताकि किसी को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके उल्टे कोरबा के बुधवारी वार्ड के अंतर्गत गांधी पुतला के पास एक कारोबारी की हरकतों ने यहाँ के लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यवसाई ने अपनी दुकान और मकान के बजाय इस स्थान पर निर्माण सामग्री डाल रखि हैं और इसकी बिक्री कर रहा है। इससे डस्ट घरों को गंदा कर रही है। कई बार बोलने पर भी वह सुधरने को तैयार नहीं है।
नागरिकों ने बताया कि कुछ मौकों पर नगर निगम को भी इसकी शिकायत की गई लेकिन संबंधित कर्मचारियों ने इसकी अनदेखी की इसीलिए गलत काम करने वाले के हौसले बुलंद हैं।
यहां वहां अवैध रूप से निर्माण सामग्री रखे जाने के मामले में नगर पालिक निगम नियमों के तहत कार्रवाई करता रहा है। जरूरत इस बात की है कि बुधवारी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जो सामग्री रखी हुई है, उस पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम का अमला आखिर कब मानसिकता बनाएगा।