spot_img

पूरी की रथयात्रा में श्रद्धालुओं और आम नागरिकों सहित पीड़ितों की सेवा में जुटे आरएसएस के स्वयंसेवक

Must Read

Acn18.com/जगन्नाथ पुरी ओडिशा, पुरी रथयात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 8 प्रकार के सेवा  कार्य किया जा रहे है। इस सेवा में पूर्ण गणवेश में 1100 स्वयंसेवक निरंतर काम करना जारी रखें हुए हैं। भीड़ में एंबुलेंस के लिए 500 मीटर का मानवीय रोड बनाया गया ताकि घायलों और बेहोश होने की स्थिति में लोगों को अस्पताल तक एंबुलेंस में पहुंचाया जा सके।

- Advertisement -

भीड़ में मरीजों को रथ से एंबुलेंस तक आसानी से पहुंचाया जा सके, इसके अलावा अस्पताल में प्राथमिक उपचार, एंबुलेंस सेवा, स्ट्रेचर सेवा, भोजन वितरण,पेयजल वितरण, भाम्यमाण (मोबाइल वाटर ड्रिंकिंग सिस्टम) पेयजल उपलब्ध कराना, खोए हुए व्यक्ति की तलाश, रोगी सहायता इत्यादि उपलब्ध कराई जा रही है। स्वयंसेवक सुबह से शाम तक लगातार काम कर रहे हैं। 2005 से स्वयंसेवक प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे कई कार्य कर रहे हैं। इन 8 प्रकार की सेवाओं में से प्राथमिक उपचार, बड़दाण्ड (जिस रास्ते से रथ चलता है) स्वच्छता 9 दिनों तक चलेगी। भुवनेश्वर, कटक और ब्रह्मपुर सें स्वयंसेवक डॉक्टर उपस्थित रह कर प्राथमिक उपचार कर रहे हैं। इस प्राथमिक इलाज से उन डॉक्टरों का हौसला बढ़ा और उन्होंने 9 दिनों तक सेवा देने का वादा किया। 19 जून की शाम को स्थानीय सरस्वती बाल विद्यामंदिर, घोड़ा बाजार में संघ के पदाधिकारियों ने सभी स्वयंसेवकों को 8 भागों में गुरु के दायित्वों के बारे में समझाया। संघ और विविध संगठनों के कार्यकर्ता मिलाकर 2500 कार्यकर्ता इसी कार्यक्रम में लगे हैं l प्रान्त सेवा प्रमुख शांतनु माझी, जिला कार्यवाह बामदेब नायक आदि अनेक कार्यकर्ताओं की देख रेख में यह कार्यक्रम चल रहा है l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,ओडिशा पूर्ब प्रान्त के  प्रान्त प्रचार प्रमुख रवि नारायण पंडा ने बताया कि सेवा शुभारंभ के बाद सभी स्वयंसेवक रथयात्रा में सेवा देने निकले।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चलती बाइक में लगी आग,किसी तरह आग पर पाया गया काबू,नहीं हुई जनहानी.video

Acn18.com/कोरबा में सर्वमंगला मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब चलती बाइक में अचानक...

More Articles Like This

- Advertisement -