Acn18.com/रायपुर, कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदा बाजार भाटापारा जिले में आयोजित कार्यक्रम में 266 करोड रुपए के 264 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने बताया कि पिछले 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ के लोगों को 1.75 लाख करोड रुपए की आर्थिक सहायता विभिन्न योजना के माध्यम से दी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी, माता कौशल्या, और महापुरुष के जयकारे के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। 24 लाख 52 हजार किसान के खाता में 1895 करोड़ रुपए बटन दबाकर डाले गए हैं।
इस कार्यक्रम में बताया गया कि पिछले 5 वर्ष में 20 लाख अतिरिक्त राशन कार्ड बनाए गए हैं और 73 लाख लोगों को चावल नमक निशुल्क दिया गया है। 83 लाख परिवारों को 60000 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी बिजली बिल हाफ योजना में दी गई है जबकि पिछले 5 महीने में बेरोजगारी भत्ता के रूप में 147 करोड रुपए का भुगतान किया गया है। अनेक सरकारी विभागों में 42000 पदों की भर्ती निकाली गई।
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के सम्मेलन में हजारों करोड़ रुपये की राशि अन्तरित की गई। किसानों को मिलने वाली प्रति क्विंटल धान की राशि और बढ़ेगी। प्रति एकड़ ज्यादा राशि दी जा रही है, ये किसी राज्य में नही हो रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के अलावा अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।