spot_img

छत्तीसगढ़ से 4 राज्यों का रूट अब भी बंद:शिवनाथ का पानी बाजार-प्लांट में घुसा, राजनांदगांव में पेयजल सप्लाई ठप; 10 जिलों में यलो अलर्ट

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में आज (बुधवार) भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में भारी बारिश की संभावना है।

- Advertisement -

सुकमा, बीजापुर जिले में हालात बिगड़ रहे हैं। सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है। हाईवे पर पानी भरने से दोनों शहरों से होते हुए छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र और तेलंगाना से संपर्क दूसरे दिन भी कटा रहा।

वहीं रायपुर में मंगलवार को हुई बारिश से हालात बिगड़े हैं। निचले इलाकों में लोगों के बेडरूम तक में पानी भर गया। 24 घंटे में जिले में 118 मिमी बारिश हो चुकी है। हालांकि प्रदेश में आज से बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना है।रायपुर में सोमवार की रात से हो रही बारिश ने पिछले 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। 24 घंटे में रिकार्ड 118 मिमी पानी गिरा। 2021 में 14 सितंबर को 101.4 मिमी बारिश हुई थी। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए।​​​​​​ लोगों के घरों में सुबह चूल्हा तक नहीं जला। लोग बोले कि सिर्फ वोट लेने के लिए नेता आते हैं, लेकिन अब हमारी हालत कोई देखने के लिए नहीं आया।दुर्ग जिले में पिछले चार दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे ठंडक महसूस होने लगी है। शिवनाथ नदी में 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया। मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक इसी तरह तेज बारिश की संभावना जताई है।बिलासपुर में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही। जिससे तापमान 8 डिग्री गिरकर 26.4 डिग्री पर आ गया। इस साल 9 सितंबर की रात 17.5 इंच बारिश का रिकार्ड बना है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश और बादलों के छाए रहने की संभावना जताई है।राजनंदगांव बारिश के कारण मोहरा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट के इंटरपोल में बाढ़ आ जाने के कारण कचरा फंस गया है। ओवर ए टंकियों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण शहर में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। मंगलवार से पेयजल सप्लाई बंद है और आज भी नल में पानी आने की संभावना नहीं है। शिवनाथ नदी का जल स्तर लगातार बड़ रहा हैं, जिसके कारण वाटर पंप हाउस में पानी भर गया हैं। प्लांट के बाहर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है।दंतेवाड़ा जिले में बैलाडीला की पहाड़ियों पर स्थित आकाश नगर में इस साल 17 सितंबर को पर्यटक नहीं जा सकेंगे। लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है। हर साल बस्तर का स्वर्ग कहे जाने वाले आकाश नगर के दरवाजे पर्यटकों के लिए सिर्फ एक दिन ही खुलते थे।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पांच दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है। वहीं गौरेला से अमरकंटक जाने वाले मार्ग में घना कोहरा छा गया है। यहां अधिकतम 31 और न्यूनतम 23 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां आने वाले 2 दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

9% अधिक बारिश

10 सितंबर तक प्रदेश में 1110.7 मिमी पानी गिरा। ये औसत से 9% अधिक है। 8 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश है। पांच जिलों में 44% तक बारिश कम है। रायपुर में 24 घंटे में 118 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी के साथ शहर में इस मानसून सीजन में अब तक 910 मिमी बारिश हो चुकी है। यह 10 सितंबर तक के औसत 906 मिमी के कोटे से अधिक है।

बारिश से भरे बांध, पिछले साल के मुकाबले 16.36% अधिक पानी

छत्तीसगढ़ में जबरदस्त बारिश से यहां के कई बांध लबालब हो गए हैं। बारिश का असर बांधों के जलभराव में दिखाई दिया है। जल संसाधन विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदेश में बड़े और छोटे डैम मिलाकर कुल 46 बांध हैं और इनमें औसत 88.08 फीसदी पानी बांधों में भर गया है।

इस साल 10 सितंबर तक औसत 88.08 फीसदी पानी बांधों में भर गया है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले ये आंकड़ा 16.36 फीसदी अधिक है। साल 2023 में 10 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के बांधों में औसत 71.72 फीसदी पानी भर गया था वहीं साल 2022 में आंकड़ा 87.37 प्रतिशत था।

ड़े शहरों का तापमान

प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा। रायपुर में दिन का पारा सामान्य से 3.8 डिग्री, बिलासपुर में औसत से 5 डिग्री, पेंड्रा में औसत से 3.2 डिग्री, अंबिकापुर में सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। जगदलपुर में औसत से 2.7 डिग्री और में औसत से 2.8 डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -