spot_img

रोटरी क्लब ने किया उमंग कार्यक्रम , उज्ज्वल पाटनी ने बताए सफलता के मंत्र

Must Read

ACN18.COM कोरबा/ जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को सफलता के रहस्य बताने के लिए रोटरी क्लब के द्वारा उमंग कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। यहां पर जाने-माने मोटीवेटर डॉक्टर उज्जवल पाटनी ने कई प्रकार के तौर तरीके लोगों को बताएं। ईसका सार यह था कि जीवन में बदलाव लाने के लिए लोगों को अपने स्तर पर ही कुछ करना होगा।

- Advertisement -

भारत सहित कई देशों में लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए पहचाने जाने वाले मोटीवेटर डॉक्टर उज्जवल पाटनी पहली बार कोरबा मैं आमंत्रित किए गए। रोटरी क्लब के बैनर तले उनका कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में आयोजित किया गया ।इसमें काफी संख्या में विद्यार्थी , अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति रही। दीप प्रज्वलन के बाद बालिकाओं ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि काफी समय से वह उज्जवल पाटनी के संपर्क में रहे हैं और उनसे भेंट होती रही हैं। उन्होंने कोरबा जिले की विशेषताओं पर प्रकाश डाला।

लोगों से संवाद करते हुए मोटीवेटर उज्जवल पाटनी ने बताया कि सफलता का कोई विकल्प नहीं होता जबकि असफल लोग अपने विषयों को लेकर भगवान को भी जिम्मेदार ठहराने से नहीं बचते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी स्तर पर बदलाव लाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपने आप से शुरुआत करनी होगी और कड़े निर्णय लेने होंगे। यही आधारभूत चीजें सफलता के मामले में फॉर्मूला बन जाती है।

अपने तरीके से उज्जवल पाटनी ने लोगों को काफी समय तक यहां पर बांधे रखा और उन्हें जीवन में सफल होने के लिए अच्छे उपयोगी टिप्स दिए।

10 करोड़ की आवर्धन जल प्रदाय योजना पर विद्युत मंडल ने लगाया ब्रेक , मियाद खत्म होने के दो साल बाद भी कार्य अधूरा

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कीचड़ में तब्दील हुआ गेवरा स्टेडियम,कार्यक्रम के आयोजन के कारण स्थिती हुई निर्मित,खिलाड़ियों में देखी गई नाराजगी

Acn18.com/एसईसीएल प्रबंधन के कारण गेवरा और दीपका क्षेत्र के क्रिकेट और फुटबॉल के खिलाड़ी इन दिनों काफी नाराज है।...

More Articles Like This

- Advertisement -