spot_img

वर्ल्ड कप जिताकर रोहित-विराट का टी-20 से रिटायरमेंट:कोहली प्लेयर ऑफ द फाइनल; शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को बाहर किया

Must Read

16 साल, 9 महीने और 5 दिन बाद भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार खत्म कर दिया। यह संभव हुआ कप्तान रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग फिफ्टी और विराट कोहली की प्लेयर ऑफ द फाइनल परफॉर्मेंस से।

- Advertisement -

रोहित-विराट के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी अहम रहे, लेकिन इंडियन क्रिकेट के इन 2 दिग्गजों ने भारत की वर्ल्ड कप भूख खत्म करते ही टी-20 से संन्यास ले लिया। इसलिए इनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लेजेंडरी सफर तो जानना जरूरी हो गया है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहली बार एक साथ वर्ल्ड कप जीता।

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पहली बार एक साथ वर्ल्ड कप जीता।

सबसे पहले जानते हैं दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका से फाइनल जीतने के बाद क्या कहा…

विराट कोहली
‘यह मेरा आखिरी टी-20 वर्ल्ड कप था, हम यही अचीव करना चाहते थे। शानदार गेम। रोहित के साथ ओपनिंग पर जाते हुए मैंने उनसे कहा था, किसी दिन आपको लगता है कि अब रन नहीं बनेंगे, फिर आप बैटिंग करने जाते हैं और रन आने लग जाते हैं। भगवान महान हैं, मैं शुक्रगुजार हूं कि टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब मैं परफॉर्म कर सका।’

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 34 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से विराट ने पारी संभाली और 76 रन बनाकर भारत को चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।

विराट ने आगे कहा, ‘यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था। यह हमारा सपना था, हम ICC टूर्नामेंट जीतना ही चाहते थे, हम कप उठाना चाहते थे। मैंने सिचुएशन का सम्मान किया, फोकस रखा और अपनी टीम के हिसाब से खेला। सच कहूं तो मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये कैसे हो गया, जितना खराब टूर्नामेंट मेरा जा रहा था, मैं फाइनल में परफॉर्म कर खुश हूं।

हम अगर फाइनल हार जाते तब भी मैं संन्यास ले लेता। अब नई जनरेशन जिम्मेदारी संभाले। वर्ल्ड कप 2 साल बाद होगा, भारत में बहुत से टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, ये टी-20 फॉर्मेट में टीम को आगे ले जाएंगे। मुझे यकीन है कि वे भारत का झंडा इसी तरह लहराएंगे।’

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप का टॉप रन स्कोरर बनने के बाद संन्यास का ऐलान किया।

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप का टॉप रन स्कोरर बनने के बाद संन्यास का ऐलान किया।

रोहित शर्मा
‘मेरा भी यह आखिरी टी-20 था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता। मैंने करियर का हर मोमेंट एंजॉय किया। मैंने अपना इंटरनेशनल करियर इसी फॉर्मेट से शुरू किया। मैं यही चाहता था, मैं कप जीतना चाहता था।

मेरे पास शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह बहुत इमोशनल मोमेंट है, मैं ICC ट्रॉफी किसी भी हाल में जीतना चाह रहा था। खुश हूं कि हमने फाइनली यह कर दिखाया।’

संगकारा-जयवर्धने ने भी वर्ल्ड कप जीतकर कहा था अलविदा
श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की तरह ही विराट-रोहित ने टी-20 को अलविदा कहा। दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने 2014 में मीरपुर के मैदान पर भारत को ही टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल हराकर ICC ट्रॉफी जीती। इसी के साथ दोनों दिग्गजों ने टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

2015 में फिर दोनों श्रीलंकाई दिग्गजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया। हालांकि, भारत के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के बाद अब विराट और रोहित के 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। तब रोहित 40 और विराट 38 साल के होंगे।

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाकर टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाकर टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

आखिर में जान लेते हैं दोनों भारतीय खिलाड़ियों का लेजेंडरी टी-20 सफर…

1. विराट कोहली
टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप रन स्कोरर
विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाए। इसी के साथ टी-20 वर्ल्ड कप करियर उन्होंने सबसे ज्यादा 1292 रन बनाकर खत्म किया। विराट ने टूर्नामेंट में 15 फिफ्टी लगाईं।300 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में उनका करीब 59 का औसत बेस्ट रहा।

वर्ल्ड कप में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन फाइनल इनिंग रही बेस्ट
2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 82 रन, 2014 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 72 रन और उसी साल फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 77 रन कोहली की वर्ल्ड कप की बेस्ट पारियां थीं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में फिफ्टी, वर्ल्ड कप करियर में उनके बेस्ट 76 रन रहे। क्योंकि इसी के दम पर भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। जिसके लिए विराट को प्लेयर ऑफ द फाइनल का अवॉर्ड भी मिला।

2 बार प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप बने, 3 में 270+ रन बनाए
विराट वैसे तो रन मशीन हैं, लेकिन ICC टूर्नामेंट आते ही उनका बल्ला दोगुनी गति से रन बनाने लग जाता है। टी-20 वर्ल्ड कप तो उनके लिए कुछ ज्यादा ही स्पेशल है। उन्होंने 2012 में इस फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप खेला, इसमें 2 फिफ्टी लगाई। फिर अगले ही वर्ल्ड कप में 4 फिफ्टी के सहारे 319 रन बना दिए, टीम तब खिताब भले न जीत सकी हो लेकिन विराट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर सांत्वना पुरस्कार जरूर ले गए।

2014 में विराट के बनाए 319 रन किसी एक वर्ल्ड कप में एक खिलाड़ी के सबसे ज्यादा रन हैं। यह रिकॉर्ड आज भी कायम हैं। विराट यहीं नहीं रुके, उन्होंने 2016 में 3 फिफ्टी लगाकर 273 रन बनाए। खराब किस्मत से भारत इस बार भी खिताब नहीं जीत सका, लेकिन विराट फिर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

2021 में विराट अपनी ही कप्तानी में फ्लॉप रहे, 2022 में उन्होंने फिर कमबैक किया और 4 फिफ्टी लगाकर 296 रन बना दिए। हालांकि, भारत इस बार भी खिताब से दूर रहा, लेकिन विराट टॉप स्कोरर रहे। 2024 में आखिरी टूर्नामेंट की शुरुआती 7 पारियों में विराट 75 रन ही बना सके, लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन बना डाले और जीत के हकदार बन गए।

टी-20 इंटरनेशनल के दूसरे टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली ने भारत के लिए 125 टी-20 खेले। उन्होंने इनमें 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। वह टी-20 इंटरनेशनल के दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। इनमें उन्होंने 38 फिफ्टी और अफगानिस्तान के खिलाफ एक सेंचुरी भी लगाईं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज रफ्तार पिकअप जा गिरा कुएं में.देखिए वीडियो…

acn18.com कोरबा / कोरबा सक्ति मार्ग में उस समय आफत गले पड़ गई जब एक तेज रफ्तार पिकअप कुए...

More Articles Like This

- Advertisement -