spot_img

रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्‌टान, ट्रेनें रद्द:12 जुलाई तक किरंदुल-विशाखापट्टनम मार्ग बंद, मलबा हटाने में जुटे अफसर, भारी बारिश से हुई लैंडस्लाइड

Must Read

Acn18.com/ओडिशा में भारी बारिश के चलते केके रेल लाइन पर लैंडस्लाइड हो गया। जिससे किरंदुल-विशाखापट्टनम रेल मार्ग 12 जुलाई तक बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि, ओडिशा के अरकू स्टेशन के नजदीक ट्रैक पर चट्टान टूट कर गिर गई है। जिससे अब छत्तीसगढ़ के किरंदुल से जगदलपुर होते हुए विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि, केके रेल लाइन पर दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है।

- Advertisement -

रेलवे के अफसरों ने बताया कि, अरकू रेलवे स्टेशन के नजदीक चिमड़ीपल्ली और बोर्रागुहालु के बीच लैंडस्लाइड हुआ है। सोमवार की देर शाम बड़ी-बड़ी चट्टानें टूटकर पटरी पर गिर गई। जिसकी वजह से मार्ग बाधित हो गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही अफसर खुद एक्सीडेंट रिफिल ट्रेन लेकर मौके पर पहुंचे। रात से ही मार्ग बहाल करने का काम किया जा रहा है। अफसरों की मानें तो इस काम में 24 घंटे का वक्त लग सकता है।

नाइट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट

लैंडस्लाइड होने के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही इस मार्ग पर दौड़ने वाली विशाखापट्टनम-कोरापुट पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि 10 जुलाई की शाम किरंदुल से विशाखापट्टनम के लिए निकली नाइट एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया।

NMDC और रेलवे को हो सकता है करोड़ों का नुकसान

यह ट्रेन कोरापुट, दामाजोड़ी, रायगड़ा, विजयानगरम होते हुए विशाखापट्टनम पहुंची है। जिसमें काफी लंबा वक्त लगा। इसके अलावा किरंदुल-बचेली NMDC से लौह अयस्क लेकर जाने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही पर भी ब्रेक लगा दिया गया है। इससे रेलवे और NMDC को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। अफसरों का कहना है कि, पटरियों से चट्टान हटाने आज दिनभर का समय लग जाएगा। अगर बारिश हुई तो और देर हो सकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -