spot_img

UP के प्रतापगढ़ में सड़क हादसा, 12 की मौत:टेंपो चालक पिता का इलाज करा लौट रहा था घर; बाइक सवार को बचाने में पलटा टैंकर

Must Read

Acn18.com/प्रतापगढ़ के लीलापुर में सोमवार की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार 9 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए। इन घायलों में तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। देर रात मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई।

- Advertisement -

वहीं, सभी 12 लोगों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। वहीं सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सभी मृतक प्रतापगढ़ के ही रहने वाले हैं।

कैसे हुआ हादसा?
हादसे पर उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। डीएम प्रकाश चंद्र के मुताबिक, ‘टैंकर के स्टीयरिंग में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम आने के कारण बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह टैंपो से टकराने के बाद उसी पर पलट गया। इससे ज्यादातर लोग उसके नीचे दब गए और कुछ छिटक कर बाहर गिरे।

हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। टैंकर रायबरेली से गैस लेकर आ रहा था। टैंकर में रिसाव होने से ट्रैफिक रोक दिया गया है। टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद हैं।

बाइक सवार को बचाने में पलटा टैंकर
सोमवार दोपहर में प्रतापगढ़ से टेंपो सवारी भरकर जेठवारा की तरफ जा रहा था। सुखपालनगर से मोहनगंज के बीच पूरे रायजू विक्रमपुर मोड़ के पास लालगंज की तरफ से गैस का टैंकर आ रहा था। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर चालक ने दाईं तरफ कट मारा। तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में मुड़ गया और सवारियों से भरी टेंपो पर पलट गया। इस दौरान सूचना पाकर परिजन भी अपनों को मेडिकल कॉलेज से लेकर मोर्चरी तक खोजते रहे।

दो दंपती, एक बेटे समेत 12 की मौत
टैंकर पलटने पर मरने वालों में टेंपो चालक सतीश कुमार (25) भैरोपुर नौबस्ता जेठवारा, उसके पिता राधेश्याम (48) व मां विमला (45), जेठवारा के धनसारी निवासी हरकेश श्रीवास्तव (63) इसी गांव के शीतला प्रसाद (67), नीरज पांडेय (21), उनकी भांजी आठ वर्षीय गौरी, जेठवारा रेड़ी गांव के मोहम्मद रईस (45) और उनकी पत्नी गुलशन बेगम (42) समेत 12 लोगों की मौत हुई।

पिता का इलाज कराने जा रहा था टेंपो चालक
पुलिस की जांच में पता चला है कि टेंपो चालक सतीश अपनी मां विमला उर्फ अंजू के साथ अपने पिता राधेश्याम का इलाज कराने जिला अस्पताल गया था। वहां से लौटते समय उसने टेंपो पर सवारियां बैठा लिया। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें टेंपो सवार 12 लोगों की जान चली गई।

इनकी हुई मौत

1. हरिकेश श्रीवास्तव (63), धनसारी, जेठवारा

2. सतीश गौतम (26) भौरोपुर, नौबास्ता (टेंपो चालक)

3. राधेश्याम (52) भौरोपुर, नौबस्ता (टेंपो ड्राइवर का पिता)

4. विमला उर्फ अंजू (37) (टेंपो ड्राइवर की मां)

5.शीलता (55), धनसारी, जेठवारा

6.मो. रईस (45) रेडी, जेठवारा

7. गुलशन बेगम (40), रेडी जेठवारा (रईस की पत्नी)

8. नीरज पांडे (21), धनसारी, जेठवारा

9. गौरी मिश्रा (7), बद्दुआ कला सुल्तानपुर (नीरज की बहन की लड़की)

10. रमेश कुमार सरोज (28) धिरग का पुरवा मोहनगंज

11. शहनाज जहा (33) फरीदीपुर सुल्तानपुर

12. आशा असद (27) फरीदीपुर सुल्तानपुर

जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना
हृदय विदारक सड़क हादसे के बाद अफसरों के साथ सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य भी पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते रहे। हादसे में जान गंवाने वाले को प्रति राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, रानीगंज विधायक डा. आरके वर्मा, विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल आदि ने संवेदना व्यक्त की है।

सूचना पर पहुंची एनएचएआई की टीम
पूरे रायजू विक्रमपुर मोहनगंज में हादसे के बाद सूचना पर एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची। जिसमें सुरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, जाफर राम खेलावन शामिल रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आस-पास की दुकानें बंद कराई गई।

फायरब्रिगेड कर्मियों ने किया फोम का छिड़काव
अग्निशमन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, एएसआई राधेश्याम दुबे, फायरमैन विजय बहादुर यादव समेत अन्य फायरब्रिगेड कर्मियों ने फोम का छिड़काव किया। फायर ब्रिगेड वाहन चालक अनिल कुमार राय की सलाह पर टैंकर (कैप्सूल) से बैट्री निकाली गई। अंदर सभी उपकरण जल रहे थे। तब हाइड्रा लगाया कर टैंकर को उठाया गया।

बीपीसीएल की टेक्निकल टीम की जांच के बाद हटाया गया टैंकर
जगदीशपुर गौरीगंज से तीन सदस्यीय टेक्निकल टीम बुलाई गई। टीम के हेड बीपीसीएल के किरन शिकारी ने बताया कि कैप्सूल खाली है।17 हजार मीट्रिक टन क्षमता है। कोई एलपीजी है। अमेठी के बीपीसीएल प्लांट में सोमवार सुबह एलपीजी खाली हुआ था। वाराणसी वापस जा रहा था। इसके बाद टैंकर उठाया गया।

गैस के रिसाव की आशंका पर बैरीकेडिंग, आवागमन बंद
हादसे के बाद थाना लीलापुर, नगर कोतवाली, जेठवारा, लालगंज कोतवाली समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।गैस के रिसाव की आशंका पर पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ बैरीकेडिंग कराकर आवागमन बंद कर दिया। जो 3 घण्टे बाद बहाल किया गया।

अनियंत्रित होकर टैंपो पर पलटा टैंकर
बताया जा रहा है कि टैंपो सवारी लेकर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने अनियंत्रित होकर टैंपो को टक्कर मार दी। उसके बाद सड़क पर पलट गया। इससे टैंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीक होने लगी। जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- लोग चिल्ला रहे थे
प्रत्यक्षदर्शी नरेश ने बताया, “मेरी गाड़ी टैंपो से काफी पीछे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर टैंपो को टक्कर मारते हुए पलट गया। पलटने के बाद टैंकर घिसटते हुए थोड़ा आगे चला गया। वहां का दृश्य देखकर मैं डर गया। चीख-पुकार मची थी, सड़क पर लोग बिखरे पड़े थे। कुछ लोग तो टैंकर के नीचे दबे थे। वहां से गुजर रहे लोगों के साथ मिलकर बचाव में जुट गया। पुलिस को सूचना दी।”

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -