spot_img

ऋषि सुनक का आज ब्रिटेन का PM बनना तय:भारतीय मूल के सुनक को 185 सांसदों का समर्थन, पेनी 25 सांसद ही जुटा पाईं

Must Read

भारतीय मूल के ऋषि सुनक आज ब्रिटेन के अगले PM चुने जा सकते हैं। शाम 6:30 बजे स्थिति साफ होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक और पेनी मॉरडॉन्ट के नाम सामने आए थे। फिर, रविवार को जॉनसन के रेस से बाहर होने के बाद अब मुकाबला ऋषि सुनक और पेनी के बीच रह गया है।

- Advertisement -

ब्रिटेन की संसद में कंजर्वेटिव पार्टी के 357 सांसद हैं। यही सांसद ऑनलाइन वोटिंग करके पार्टी लीडर और प्रधानमंत्री चुनेंगे। चुनाव के नए नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री बनने के लिए 100 से ज्यादा सांसदों का समर्थन होना जरूरी है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनक को 185 सांसद सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं, पेनी मॉरडॉन्ट 25 सांसदों का समर्थन ही जुटा पाई हैं।

आगे क्या
28 अक्टूबर को ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री शपथ लेगा। इसके बाद 29 अक्टूबर को नई कैबिनेट का गठन होगा।

दो बड़े नेताओं के बारे में अपडेट
बोरिस जॉनसन : बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री रेस से नाम वापस लेने से पहले कहा था कि उनके पास 60 सांसदों का समर्थन है। फिर, ये कहते हुए नाम वापस लिया कि अगर संसद में पार्टी ही एकजुट नहीं होगी तो अच्छे से सरकार नहीं चलाई जा सकेगी। हम चुने गए PM का समर्थन करेंगे।

ऋषि सुनक : ऋषि सुनक ने कहा- बोरिस जॉनसन ने ब्रेक्सिट और वैक्सीन रोल-आउट जैसे अहम फैसले लिए। उन्होंने सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करने में देश की मदद की। हम उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने फिर से पीएम चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि वो देश के लिए योगदान जारी रखेंगे।

22 अक्टूबर को मिले थे सुनक-जॉनसन, सहमति नहीं बनी ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी सरकार में वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक ने 22 अक्टूबर देर रात नामांकन को लेकर बातचीत की थी। इसके बाद सुनक ने PM चुनाव लड़ने का ऐलान किया। जॉनसन ने उम्मीदवार पेनी मॉरडॉन्ट से भी बातचीत की थी, लेकिन आपसी सहमति नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया।

आइए अब जानते हैं कि ऋषि सुनक कौन हैं?

  • ऋषि सुनक के पेरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए।
  • सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैंपशायर में हुआ था। ऋषि ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया है।
  • उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की।
  • ऋषि भारतीय सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं।
ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं। दोनों की 2 बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं। उनकी शादी साल 2009 में हुई थी।
ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति हैं। दोनों की 2 बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं। उनकी शादी साल 2009 में हुई थी।
  • राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की।
  • उनकी मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (MHS) में कार्यरत हैं। सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक हैं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

6 लोगों से 66 लीटर महुआ शराब जब्त,कोरबा आबकारी विभाग की कार्रवाई

Acn18.com/आबकारी विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि धवईंपुर और ग्राम पोड़ी में अवैध महुआ शराब...

More Articles Like This

- Advertisement -