बालको कर्मी 2017 बैच के साथियों का मिलन समारोह सह वनभोज परसाखोला में संपन्न
कोरबा जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल परसाखोला मे 22 दिसंबर को बालको 2017 बैच के कर्मचारियों के द्वारा मिलन समारोह सह वनभोज का शानदार आयोजन किया गया। सुबह से लेकर शाम तक सभी बालको कर्मी द्वारा आनंद के पल बटोरे गए। सभी साथियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन भी किया गया जैसे हौजी, कुर्सी दौड़ एवं डांस प्रतियोगिता रखा गया था , इसमें सभी साथियो ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़ कर भाग लिया व अपने पुराने दिनों को याद करते हुए खट्टे मीठे अनुभव के रुप में यादो को ताजा किया l सभी खेलो मे विजेता प्रतिभागियों को स्मृति स्वरुप स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही समस्त साथियो को इस अद्भुत ,अद्वितीय आयोजन को जीवंत बनाए रखने के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभी साथीगण डीजे के धुन में थिरकने से स्वयं को रोक नहीं पाए। उपस्थित सभी सदस्यों के उज्जवल व स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।