spot_img

ट्रकों से मवेशियों का रेस्क्यू, दोनों ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त में

Must Read

acn18.com/ दुर्ग। सुपेला पुलिस ने सुपेला टोल नाका के पास तमिलनाडु पासिंग की दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। दोनों चालक अपने ट्रक में मवेशियों को भरकर बैंगलोर कत्लखाने ले जा रहे थे। इसकी जानकारी बजरंगियों को लगी, तो उन्होंने ट्रकों का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, उनकी टीम ने मंगलवार देर रात सुपेला टोल नाका से दो ट्रक TN 73 AJ0178 और TN 29 CW 7345 पकड़ा था। तलाशी लेने पर उसके अंदर 16 मवेशी मिले। इसमें एक ट्रक में 4 गाय, दो बछिया और दो बछड़े थे। इसी तरह दूसरे ट्रक में भी 8 मवेशी भरे थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि, वो लोग रायपुर के आगे से इन मवेशियों को खरीदकर ला रहे थे। इसके बाद वो इन्हें बैंगलोर लेकर जाते और कत्लखाने में छोड़ने वाले थे। ट्रक चालकों ने बताया कि उनके यहां से ही मवेशियों की तस्करी की जाती रही है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

रायपुर डिजिटल अरेस्ट, पंडरी की महिला से ठगी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

ACN18.COM/रायपुर: रेंज साइबर थाना रायपुर की कार्यवाही, डिजिटल अरेस्ट के नाम से पंडरी निवासी 58 वर्षीय महिला से ठगी...

More Articles Like This

- Advertisement -