acn18.com कोरबा / कोरबा जिले के नवापारा रोगदा गांव में करण कुमार की कोशिश से एक श्वान को आखिरकार कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया। गांव के आउटर पर घूमने के दौरान इस मूक पशु के मुंह मे प्लास्टिक का डिब्बा फस गया था जिसके बाद में यहां वहां भटकता रहा और नजदीक के कुएं में जा गिरा। नजर पड़ने के बाद लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। युवाओं के समूह में तकनीक से काम लेते हुए कुएं में गिरे श्वान को बचाने के साथ उसकी परेशानी भी दूर की।
कुएं में गिरे श्वान का किया रेस्क्यू.मुंह में प्लास्टिक का डब्बा फंसा होने पर समस्या
More Articles Like This
- Advertisement -