spot_img

नाव दुर्घटना में लापता लोगों का महानदी में रेस्क्यू और सर्च आपरेशन शुरू, एक मासूम बच्चा सहित छह के​ मिले शव

Must Read

रायगढ़। महानदी में हुए नाव दुर्घटना में लापता लोगों की तलाश के लिए सुबह से छह बजे से फिर से रेस्क्यू और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी।इस बीच सुबह 8.20 के करीब एक बच्चे मास्टर पीकू राठिया उम्र 07 वर्ष, निवासी अंजोरीपाली, ब्लॉक खरसिया का शव बरामद कर लिया गया है।

- Advertisement -

इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा, जहां कुछ ही देर में एक महिला और एक बच्चे सहित दो शव और मिले जिनमें एक महिला राधिका राठिया और एक बच्चे नवीन राठिया का भी शव मिला है। सुबह से अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। तीसरी महिला की पहचान तेरसबाई राठिया, ग्राम अंजोरीपाली, चौथे शव लक्ष्मीन राठिया और बालक कुणाल राठिया, सभी लोग ग्राम अंजोरीपाली, खरसिया के हैं। मौक़े पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरे इलाके में मातम का पसरा है। जबकि हजारो लोग घटनास्थल पर मौजूद है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड ने एसईसीएल अस्प्ताल का किया दौरा,सुविधाओं में पाई गई कमी,बैठक में सुविधाओं पर चर्चा करने की कही बात

एसईसीएल के विभागीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल मजाक किया जा रहा है। विभागीय अस्पताल केवल...

More Articles Like This

- Advertisement -