spot_img

देश के लिए मर मिटने वालों का किया स्मरण,आरएसएस ने सेवा सदन में किया आयोजन,मातृभूमि की रक्षा के लिए किया सर्वस्व न्योछावर , शहीदों का नमन

Must Read

acn18.com कोरबा। बलिदान दिवस पर कोरबा के कुआं भट्टा स्थित सेवा सदन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी बलिदानों का स्मरण करने के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

- Advertisement -

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत के स्वाधीनता के आंदोलन में खास भूमिका निभाने वाले अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का स्मरण बलिदान दिवस पर कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 23 मार्च के दिन इन्हें फांसी दी गई थी। बलिदान दिवस को व्यापक परिप्रेक्ष्य में आयोजित करते हुए और सभी भारत माता के सपूतों को याद किया गया जिन्होंने अतीत में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। भारत माता की आरती और वन्दे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक किशोर बुटोलिया, नगर संघ चालक डॉ विशाल उपाध्यय, डॉ प्रसाद के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। सर्व प्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अगली कड़ी में उपस्थित लोगों ने बलिदानियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारत माता की आरती भी भक्तिभाव के साथ की गई।

आरएसएस के नगर कार्यवाह कैलाश नाहक ने बताया कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। जाति, धर्म और विचारधारा का इससे कोई लेनादेना नही है।बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मातृशक्ति नेउपस्थिति दर्ज कराई। भारत के अंतिम चरण में सभी उपस्थित नागरिकों ने शहीदों के चित्र श्रद्धा सुमन अर्पित किए।। भारत माता की आरती और वंदे मातरम के गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मातृशक्ति ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

बिलासपुर में फोन की बैटरी ब्लास्ट होने का VIDEO:शॉप में मोबाइल बनवाने गया था युवक, तभी अचानक फट गई; बाल-बाल बचे दुकानदार और ग्राहक

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

Video कार ट्रैक्टर से टकराई, ट्रैक्टर किराना दुकान में घुसा

Acn18. Com.छत्तीसगढ़ के कोरबा सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर के समीप तीव्र गति से जा रही कार...

More Articles Like This

- Advertisement -