इंदौर। एमआइजी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।युवती ने प्रेम प्रसंग के कदम उठाया है। मरने के पहले इंंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी और प्रेमी को वाट्सएप पर उसका फोटो भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम किया है। स्वजन के बयान लिए जा रहे हैं।उसका फोटो भी रोहित को भेजा। उसको लिखा कि तू खुश रहना। तुमने कभी मुझे समझा ही नहीं। बस मुझे यूज किया। मेरे मरने का कारण तुम नहीं तुम्हारी मां है।अगर तुम मेरा सपोर्ट में होते तो उसको इतना बोलने नहीं देती। जो हुआ ठीक था। सारी। मैंने तुम्हे बहुत प्यार किया। तुमने औकात दिखाई। परिचितों ने बताया दोनों शादी करने वाले थे। रोहित की मां इस शादी से खुश नहीं थी।
