acn18.com कोरबा/भानुप्रतापपुर उपचुनाव में विपक्ष को मिली हार को लेकर रामपुर विधायक व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,कि उपुचनाव में सत्ताधारी दल की जीत सुनिश्चित मानी जाती है। उपचुनाव की प्रक्रिया में विपक्ष का जीतना काफी मुश्किल होता है क्योंकि चुनाव पार्टी नहीं सरकार लड़ती है। हालांकि विधानसभा चुनाव में आम जनता का मूड बदलेगा और एक बार फिर से भाजपा सत्ता में आएगी।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत से रामपुर विधायक व प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर इत्तेफाक नहीं रखते। उनका मानना है,कि उपचुनाव में सत्ताधारी दल का ही प्रत्याशी जीतता है। भाजपा भी जब सरकार में थी तब उनका प्रत्याशी जीतता था। ऐसे में सरकार के रहते विपक्ष का जीतना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि उपचुनाव प्रत्याशी नहीं सरकार लड़ती है ऐसे में सत्ताधारी दल की जीत सुनिश्चित मानी जाती है। सरकार को चेताते हुए ननकीराम ने कहा,कि कांग्रेस के लिए आगे की राह आसान हीं है,क्योंकि प्रदेश में जो माहौल तैयार हुआ है वहीं सरकार के खिलाफ और आगामी चुनाव में भाजपा को ही जीत मिलेगी।
ननकीराम कंवर का मानना है,कि कांग्रेस सरकार ने आम जनता को केवल लूटने का काम किया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का जो प्रदेश में हाल है उससे गरीबों में काफी नीराशा है यही वजह है,कि प्रदेश की जनता का मूड बदला हुआ है और यही वजह है,कि आगामी चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।