spot_img

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: ‘मेरे राम आएंगे…’ स्वस्ति मेहुल का भजन, सोशल मीडिया पर PM मोदी ने किया शेयर, लिखा -“ये मन को भावों से और आंखों को आंसुओं से भर देता है”

Must Read

acn18.com शिवपुरी/ शिवपुरी शहर की रहने वालीं स्वस्ति मेहुल जैन एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वस्ति मेहुल जैन द्वारा गाया हुआ भजन राम आएंगे अपने X हेंडल से शेयर किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X हेंडल से वीडियो जारी कर लिखा कि “स्वस्ति जी का ये भजन सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। पीएम ने बताया कि ये मन को भावों से और आंखों को आंसुओं से भर देता है।”

- Advertisement -

बता दें कि शिवपुरी शहर के महल कालोनी की रहने वाली स्वस्ति मेहुल जैन द्वारा इससे पहले भी कोरोना काल में कोरोना को दूर भगाना है, हमको इससे मुक्ति पाना है, गाना गाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं और अब अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां धूम धाम से की जा रही हैं। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इस बीच अब पीएम मोदी ने एक्स हेंडल पर शिवपुरी की स्वस्ति मेहुल के राम भजन को शेयर इसकी सराहना भी की है।

https://x.com/narendramodi/status/1743476622605562162?s=20

ग्वालियर घराने में मीता पंडित से शास्त्रीय संगीत में तालीम ली

27 साल की स्वस्ति मेहुल जैन शिवपुरी के व्यवसायी स्व. अरविंद जैन की पुत्री हैं। जो कुछ वर्षों से दिल्ली में रह रहीं हैं। स्वस्ति मेहुल जैन को बचपन से संगीत का शौक रहा और अपने भाइयों से गायन की प्रेरणा मिली। मेहुल ने अपना संगीत का सफर भजनों के माध्यम से शुरू किया और 2018 से ग्वालियर घराने में मीता पंडित से शास्त्रीय संगीत में तालीम ली। सोशल मीडिया के माध्यम से गिटार व पियानो पर गाने अपलोड करती रहीं। इसके चलते वह शुरू से ही सोशल साइट्स पर लोकप्रिय रहीं हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -