acn18.com रायपुर। रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए रामविचार नेताम ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली. राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता नेताम को पद की शपथ दिलाई.
राष्ट्रगान और राज्य गीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ. राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के अलावा तमाम विधायक उपस्थित रहे.
बता दें कि छठवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 21 दिसंबर के बीच होगा. इस दौरान बतौर प्रोटेम स्पीकर नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.
नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, CRPF का ASI शहीद, एक जवान घायल, CM साय ने किया नमन