acn18.com बालकोनगर/ स्वस्थ लोकतंत्र और सही जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए नागरिकों को मताधिकार की सुविधा दी गई है। जरूरत जताई जा रही है कि निर्वाचन में सभी पात्र मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करें। कोरबा जिले के अल्युमिनियम सिटी बालकोनगर मैं निर्वाचन विभाग के निर्देश पर जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से आवश्यक संदेश दिया गया।
स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन सभी का उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इसी कड़ी में बालको नगर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। बैनर पोस्टर के साथ इसमें प्रतिभागी शामिल हुए। बड़े हिस्से का भ्रमण करने के साथ क्षेत्र के लोगों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र के लिए इसकी जरूरत का संदेश दिया गया।
मतदाता जागरण की कड़ी में राज्यपाल अलंकरण प्राप्त शासकीय शिक्षक पंडित शिवराज शर्मा के द्वारा स्वरबद्ध माय वोट इस माय फ्यूचर नामक गीत हर कही छाया हुआ है। इस गीत के माध्यम से मतदाताओं को सार्थक संदेश देने की कोशिश की गई है।