Acn18.com राजनांदगांव/ राजनांदगांव पुलिस रेंज के नव पदस्थ आईजी विवेक शांडिल ने आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया । आईजी के राजनांदगांव पहुंचने पर रेंज के पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । इस दौरान आईजी कार्यालय में उन्हें सलामी दी गई।
नव पदस्थ आईजी अभिषेक शांडिल्य को आईजी दीपक झा ने पदभार सौंपा। इस दौरान आईजी अभिषेक शांडिल्य ने पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित रेंज के पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था की जानकारी ली । पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी अभिषेक शांडिल्य ने कहा कि राजनांदगांव पुलिस रेंज में सेवा का अवसर मिला है । सभी के साथ मिलकर बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करेंगे । वहीं उन्होंने यहां के नागरिकों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।
अभिषेक शांडिल्य, नव पदस्थ आईजी