गरियाबंद. जिले में लगातार तस्करों पर कार्रवाई जारी है. गरियाबंद के उदंती सीता नदी अभ्यारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने एक बार फिर वन्य प्राणियों के शिकारियों पर शिकंजा कसा है. ओडिशा में सक्रिय दो तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ पकड़ा है. देवभोग वन परिक्षेत्र इलाके की सीमा पर तेतलखुटी और गोहरापदर इलाके में तस्कर ग्राहक की तलाश में जुटे थे. बाइक सवार तस्कर ओडिशा से आए थे, जिनकी संख्या 7 थी, लेकिन मुख्य आरोपियों को तेंदुए के खाल समेत पकड़ते ही शेष 5 आरोपी भाग खड़े हुए. अभयारण्य प्रशासन ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
रायपुर. राज्य सरकार ने जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया है. कई जिलों के एई, ईई एवं सब इंजीनियरों को इधर से उधर किया गया है.
More Articles Like This
- Advertisement -