spot_img

प्रिटिंग प्रेस संचालकों की बैठक 21 को बैठक लेंगे रायपुर कलेक्टर

Must Read

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन की घोषणा के बाद, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने 21 अक्टूबर को प्रिटिंग प्रेस संचालकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक का उद्देश्य मुद्रण सामग्री के संबंध में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराना है। बैठक कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी में आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित संचालकों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है।

- Advertisement -

धारा 163 लागू, जिला दण्डाधिकारी ने जारी किया आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भयमुक्त वातावरण में मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के दृष्टिगत रायपुर दक्षिण विधानसभा परिक्षेत्र में भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 लागू कर दी है तथा अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के साथ ही निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 के दौरान चुनाव प्रक्रिया में असामाजिक तत्वों द्वारा भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में बाधा खड़ी न की जा सके तथा मतदाताओं में किसी भी प्रकार का भय पैदा न हो एवं मतदाता भयमुक्त वातावरण में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने एक आदेश जारी कर 16 अक्टूबर 2024 से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी है तथा आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का शस्त्र, तलवार, फरसा, भाला, लाठी, चाकू, छुरी, कुल्हाड़ी, गुफ्ती, त्रिशूल, खुकरा, सांग एव बल्लम अथवा अन्य अस्त्र शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थान पर नहीं निकलेगा। जो व्यक्ति शासकीय कर्तव्य पर है वे ड्यूटी के दौरान अस्त्र-शस्त्र धारण कर सकेंगे।

यह आदेश उन व्यक्तियों पर भी लागू नहीं होगा जो शारीरिक दुर्बलता, वृद्धावस्था व विकलांगता के कारण सहारे के रूप में लाठी लेकर चलते हैं तथा धार्मिक आस्थाओं के आधार पर धारित अस्त्र-शस्त्र पर भी यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इसके अलावा रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के न तो कोई सभा करेगा न ही कोई रैली या जुलूस निकास सकेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले समूह या व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ठेकेदारों की समस्याओं को सुनने के साथ बताए समाधान के तरीके विजिलेंस सेमिनार का आयोजन किया गया कुसमुण्डा में

पब्लिक सेक्टर में विजिलेंस का अपना विशेष महत्व है और इसकी अपनी अलग महत्ता है। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड...

More Articles Like This

- Advertisement -