acn18.com रायपुर, 28 जनवरी 2023 / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में पंजाब केसरी के नाम से प्रसिद्ध अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि लाला जी ने स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए उन्होंने अपने जान न्यौछावर कर दिए। लाला जी ने कहा था ‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी’। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि लाला जी की कही बात सच साबित हुई और उनकी शहादत ने आजादी की लड़ाई को एक नई दिशा दी। ऐसे वीर अमर बलिदानी लाला जी के लिए देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
मौसम अपडेट : दिल्ली सहित इन राज्यों में बारिश की संभावना, कई जगहों पर ओले गिरने का भी खतरा