बस्तर में बारिश का कहर, 3 की मौत:बरसाती नाला पार करते मां-बेटा डूबे, बीजापुर जिले का एक गांव डूबा, बीमार बुजुर्ग ने तोड़ा दम

सड़कों पर भी पानी भरा है।बस्तर में लगातारा हो रही बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं। कुछ गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। वहीं बारिश और बाढ़ के चलते 2 दिनों में 3 मौतें भी हो गईं हैं। बस्तर जिले में बरसाती नाला को पार करते मां-बेटा पानी में डूब गए हैं। जिनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। उधर, बीजापुर जिले का एक गांव बारिश के पानी से डूब गया है। जहां बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई है। वहीं सड़कें जलमग्न हो गईं हैं। लोग जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं।

दरअसल, बस्तर जिले के दरभा में मुनगा नाला उफान पर है। वहीं शनिवार को उसी इलाके की रहने वाली फूलों माड़वी (38) अपने बच्चे को लेकर नाला पार करने की कोशिश की। इसी बीच पानी के तेज बहाव के साथ मां-बेटा दोनों बह गए। बताया जा रहा है कि, उस समय वहां उनकी सास भी मौजूद थी। बहु और पोते को डूबते देख वह जोर-जोर से चीखने लगी। मौके पर इलाके के कुछ और ग्रामीण भी पहुंचे। जिन्होंने दोनों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई।