Acn18.com/छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कोटा लगभग पूरा हो गया है। अब केवल 2 फीसदी की कमी रह गई है। बुधवार तक ये 4 प्रतिशत कम था। 12 घंटे के दौरान लगभग 2 फीसदी कमी पूरी हो गई। 1 जून से अब तक 487.1 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो औसत के कोटे से सिर्फ 2% कम है।
मौसम विभाग ने आज कोरिया, मनेंद्रगढ़, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। आज की बारिश से कोटा पूरा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीजापुर जिले में अब तक के कोटे से 97 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है।
जल्द बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना
अगले दो दिनों में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रदेश जल्द बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है। बीजापुर जिले में कोटे से 95 फीसदी एक्सेस बारिश हुई है, बीजापुर में 1096.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि अब तक यहां 525.3 मिलीमीटर बारिश होनी थी।
बीजापुर, बालोद, सुकमा और नारायणपुर, मनेंद्रगढ़-भरतपुर जिले में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, 18 जिलों में सामान्य बारिश और 9 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है। यहां औसत से 60% कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
सरगुजा संभाग में कोटे से आधा पानी बरसा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सारंगढ़ और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कोटे से आधा पानी ही बरसा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि अभी बारिश के लिए अनुकूल सिस्टम बना हुआ है। इससे आने वाले दिनों में कम बारिश वाले जिलों में भी कोटा पूरा हो जाएगा।
दुर्ग जिले में अब तक 306 मिमी से ज्यादा बारिश
3 दिनों में दुर्ग जिले की औसत बारिश का अंतर भी घटा है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पहले जिले में औसत बारिश का अंतर 52 प्रतिशत था, जो 3 दिन की बारिश के बाद घटकर 26 प्रतिशत हो गया है। अगर इसी तरह और बारिश हुई तो दुर्ग जिले में भी बारिश का औसत सामान्य में पहुंच जाएगा।