Acn18.comकोरबा/ बुधवार से शुरू हुए नौतपा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अगले दिन ही बदले तेवर ने नौतपा का बैंड बजा कर रख दिया। सुबह बारिश से शुरुआत हुई। इसके बाद अगले कुछ घंटे तापमान ने असर दिखाया और शाम होने के साथ तेज अंधड़ शुरू हो गई। हर बार की तरह इस सीजन में बिजली घरों के राखड़ बांध ने समस्याएं पैदा कर दी। अंधड़ चलने के साथ बहुत बड़े हिस्से में केवल राखड़ ही नजर आई। हालात ऐसे बने की कृपा शहर के आसपास बिजली घरों की चिमनिया राख के आगोश में समा गई। इसके साथ सड़क पर विजिबिलिटी कम हो गई। जन जीवन पर राख वर्षा का काफी असर पड़ा। अनेक स्थानों पर पेड़ों के गिरने से लेकर होर्डिंग्स के गिरने की खबरें हमारे संवाददाताओं से मिली है।
सुबह बारिश तो शाम को अंधड़, राख से ढकी चिमनी, जनजीवन अस्त व्यस्त
More Articles Like This
- Advertisement -