spot_img

देश के 25 राज्यों में बारिश:गुजरात के 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ से हालात, स्कूल-कॉलेज बंद; राजस्थान, महाराष्ट्र और एमपी में भी अलर्ट

Must Read

acn18.com नई दिल्ली/हैदराबाद/शिमला/ देश में हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल तक भारी बारिश हो रही है। गुजरात के दक्षिण और मध्य के 6 जिले छोटा उदयपुर, डांग, नर्मदा, वलसाड, नवसारी और पंचमहाल में बाढ़ से हालात हैं। सबसे ज्यादा नवसारी और वलसाड जिला प्रभावित हैं। उधर, अहमदाबाद के कई इलाकों में रविवार को 3 से 12 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां जगह-जगह सड़कों और घरों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हुई। इसके चलते सभी सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

- Advertisement -

मौसम विभाग ने कहा है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना समेत 25 राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र में एक जून से अब तक बारिश और बाढ़ से हुए हादसों में 76 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में ही 9 लोग मारे गए हैं। महाराष्ट्र के रत्नागिरि समेत 4 जिलाें में ऑरेंज और 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

असम में बाढ़ के पानी में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब में बारिश के बीच सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, बिहार, झारखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मानसून पूरी तरह से नहीं आया है।

1. गुजरात: अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, कई सड़कें बंद
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक गुजरात में भारी बारिश की भी संभावना जताई है। फिलहाल NDRF की 13 और SDRF की 16 प्लाटून की टीमें तैनात की गई हैं। वडोदरा से SDRF की 1 प्लाटून मदद के लिए छोटा उदयपुर भेजी गई है। छोटा उदेपुर से 400, नवसारी में 550 और वलसाड में 470 लोगों और राज्य में 3250 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य में 10 जुलाई को भारी बारिश के कारण 388 सड़कें बंद रहीं।

2. मध्यप्रदेश: भोपाल में 6 इंच बारिश, 17 साल में पहली बार जुलाई में दो बार 4.5 इंच से ज्यादा
एमपी के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में शनिवार आधी रात के बाद से छह घंटे में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुई। रविवार को दिन भर धूप चटकी रही, लेकिन शाम 7 बजे के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। रात 8:30 तक एक इंच पानी और बरस चुका था। यानी 20 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी थी।

यह फोटो भोपाल के वीआईपी रोड की है। यहां शनिवार देर रात रात 8 बजे के करीब दो फीट से ज्यादा तक पानी भर गया।
यह फोटो भोपाल के वीआईपी रोड की है। यहां शनिवार देर रात रात 8 बजे के करीब दो फीट से ज्यादा तक पानी भर गया।

इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी यही हालात रहे। यहां के कई इलाकों में 1 से 9 इंच बारिश दर्ज की गई।

यह फोटो इंदौर का है। रविवार को यहां के कुछ इलाकों में तो 9 इंच तक बारिश हुई।
यह फोटो इंदौर का है। रविवार को यहां के कुछ इलाकों में तो 9 इंच तक बारिश हुई।

3. राजस्थान: 7 में से 6 संभागों में बारिश का कोटा पूरा
प्रदेश में मानसून भले ही 8 दिन देर से आया लेकिन लगातार बारिश से 6 संभागों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। अभी तक केवल उदयपुर संभाग में सामान्य से कम बारिश हुई है। 1 जून से 10 जुलाई तक के बारिश के आंकड़ें देखें तो इस अवधि में पिछले साल केवल 2 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश थी जबकि इस बार 20 जिले तर हो चुके हैं। सामान्य से कम बारिश भी इस साल अभी तक केवल 4 जिलों में दर्ज हुई है। पिछले साल इस अवधि में 26 जिलों में सामान्य से कम बारिश थी।

कोटा में किशोरपुरा मुख्य ईदगाह पर बारिश के बीच नमाज अदा करते लोग।
कोटा में किशोरपुरा मुख्य ईदगाह पर बारिश के बीच नमाज अदा करते लोग।

4. बिहार: पटना समेत आठ जिलों में दो दिन मौसम गर्म रहेगा
बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा सहित 8 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप होगी और गर्म हवाएं चलेंगी। शाम होते ही उमसभरी गर्मी पड़ेगी। 30 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, ट्रफ रेखा बीकानेर, शिवपुरी, सतना, झांसी होते हुए दक्षिण ओडिशा, उत्तर आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी की तरफ जा रही है। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के साथ ही दक्षिण पश्चिम और पूर्व बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार हैं।

यह स्थिति दो दिन तक बने रहने का अनुमान है। उसके बाद बिहार के सभी हिस्से में हल्की बारिश होने की संभावना है। 13 जुलाई से बिहार के दक्षिण हिस्से में अधिकांश जगहों पर बारिश का सिस्टम सक्रिय होने के आसार है जिससे मध्यम बारिश होगी।

5. केरल समेत चार राज्यो ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक केरल के चार जिले कोझीकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में अगले 24 घंटों में भारी के बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

तेलंगाना और महाराष्ट्र शनिवार से रेड अलर्ट पर हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भारी बारिश से जुड़े विभागों को जरूरी कदम उठाने को कहा है। साथ ही उन्होंने लोगों की अपील की है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो, भारी बारिश के दौरान जोखिम न लें या घर से बाहर ना निकलें।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

acn18.com/ रायपुर. राजधानी के निजी होटल में आज इमर्जिंग टेक्नेलाॅजी की जानकारी से अवगत कराने के उद्देश्य से एक...

More Articles Like This

- Advertisement -