acn18.com बिलासपुर/ ट्रेनों में यात्रा के दौरान असुरक्षित महसूस करने वाली महिलाओं के लिए रेलवे द्वारा माई सहेली नामक एक योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत ट्रेनों में अकेली सफर कर रही महिलाओं और युवतियों से रेलवे पुलिस द्वारा बातचीत की जाती है और समझाया जाता है,कि आपको डरने की जरुरत नहीं क्योंकि रेलवे पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है।
ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा है। कई योजनाओं के माध्यम से उनके जान माल की सुरक्षा की जा रही है। इसी कड़ी में पूरे बिलासपुर जोन में रेलवे पुलिस यात्रियों के लिए एक नई योजना चला रही है जिसे माई सहेली का नाम दिया गया है। यह योजना उन महिलाओं और युवतियों के लिए है,जो ट्रेनों में अकेली सफर करती है। कई बार अकेले यात्रा के दौरान वे खुद को असुरक्षित और असहज महसूस करती है। इस स्थिती में रेलवे पुलिस की महिला कर्मी उनके पास पहुंचती है और भरोसा दिलाती है,कि उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तत्पर है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने डायल 139 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है,जिस पर फोन कर यात्री पुलिस की मदद ले सकते है। विभागीय अधिकारियों ने भी बताया,कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है और उनकी रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है।
सारनाथ और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की सेवा बाधित,यात्रियों को परेशान करने पर तुला रेल प्रबंधन