Acn18.com/कोरबा विकास समिती(रेल) पदाधिकारी व कार्यकता उस वक्त आक्रोशित हो उठे जब उन्हें पता चला,कि कोरबा पहुंच रहे रेलवे बोर्ड के चेयर मैन वीके त्रिपाठी ने उनसे मिलने का समय नहीं देंगे। फिर क्या था कोरबा में यात्री सुविधाओं की बहाली के साथ ही यात्री सुविधाओं की मांग को लेकर सभी पवन टाकिज रेलवे क्राॅसिंग के पास रेल पटरी पर बैठकर नारेबाजी करने लगे जिसके कारण मौके पर जाम की स्थिती निर्मित हो गई। कोरबा विकास समिती के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे के अधिकारियों ने कहा,कि गेवरा हाउस में चैयरमैन मुलाकात का समय देंगे तब जाकर कोरबा विकास समिती(रेल) के पदाधिकारी शांत हुए और गेवरा हाउस के लिए रवाना हुए। इस प्रदर्शन में रामपुर विधायक ननकीराम कंवर,अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया,वरीष्ठ पत्रकार किशोर शर्मा,प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक कमलेश यादव,प्रेस क्लब कोरबा के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव,निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, योगेश जैन,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.पी. तिवारी,रामकिशन अग्रवाल,कन्हैया कलवानी, प्रेम मदान,मनोज अग्रवाल,विनोद अग्रवाल,राताखार वार्ड के पार्षद रवि चंदेल के साथ ही बड़ी संख्या में शहर की आम जनता मौजूद रही।