Acn18.com/छत्तीसगढ़ में त्यौहारी सीजन के दौरान रेलवे द्वारा जिस तरह से लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है उसे लेकर कांग्रेसियों में जबरदस्त आक्रोश है। यही वजह है,कि बुधवार को प्रदेश स्तर पर रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिलासपुर के कोटा ईलाके में कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों के पहियों को थाम दिया। मालगाड़ी के इंजिन के उपर चढ़ने के साथ ही पटरी पर बैठकर उनके द्वारा रेल प्रबंधन के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान घंटो तक रेल परिचालन ठप्प रहा।
कांग्रेसियों का रेल रोको आंदोलन शुरु,कोटा में रोका गया मालगाड़ी,पटरियों के बीच बैठकर की गई नारेबाजी। देखिए वीडियो।
More Articles Like This
- Advertisement -