spot_img

रायगढ़ः आपस में भिड़ी मालगाड़ियां, कई डिब्बे पटरी से उतरे; मुंबई-हावड़ा रेल लाइन क्षतिग्रस्त

Must Read

acn18.com रायगढ़। मुम्बई–हावड़ा रेल मार्ग पर रायगढ़ स्टेशन के पास आउटर में दो मालगाड़ियों में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, वहीं बिलासपुर-रायगढ़ तीसरी लाइन के अलावा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे की टीम मौके पर सुधार कार्य में जुटी हुई है.

- Advertisement -

बालोद में 5 फीट की राखी बांधी वृक्ष को ,पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

जानकारी के अनुसार रायगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोतरारोड सिग्नल पर एक मालगाड़ी इंजन खराब होने की वजह से खड़ी थी, जिसे दूसरा इंजन लगाकर ले जाने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान भूपदेवपुर की ओर से आई दूसरी मालगाड़ी उससे टकरा गई. बताया जा रहा है कि टेक्निकल खराबी के कारण यह घटना घटित हुई है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेन लाइन के करीब जेएसपीएल के साइडिंग में हादसा हुआ है. इससे मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है. हादसे के बाद रेलवे की टीम सुधार कार्य में जुटी हुई है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -