spot_img

पावभाजी वाले के यहां छापा:GST अधिकारियों को संदेह था कि 1.5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की, युवक बोला- मेरी कमाई इतनी नहीं

Must Read

acn18.com रायगढ़/छत्तीसगढ़ में GST चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां यह जीएसटी की चोरी पावभाजी वाले के नाम से हुई है। जीएसटी के अधिकारियों ने डेढ़ की करोड़ की जीएसटी चोरी के चलते उस युवक के यहां दबिश दी थी। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है।

- Advertisement -

राजेश कुमार जोगी शहर में गौरी शंकर मंदिर मोड़ के सामने फास्ट फूड सेंटर चलाते हैं। इनके यहां ही कुछ समय पहले जीएसटी के अधिकारियों ने दबिश दी। अधिकारियों ने बताया कि आपके आधार कार्ड नंबर से जीएसटी चोरी की गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि आकाश ट्रेडर्स के नाम से लगभग डेढ़ करोड़ से 2 करोड़ रुपए की चोरी कई है। इसलिए हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

युवक बोला-मेरी इतनी आमदनी ही नहीं

ये सुनने के बाद राजेश भी सख्ते में आ गया और उसने अधिकारियों को भी बताया कि वह तो फास्ट फूड सेंटर चलाता है। उसकी इतनी आमदनी भी नहीं होती है। ना ही उसने जीएसटी नंबर लिया है। तब अधिकारी ये सुनकर चौक गए। राजेश ने अधिकारियों को यह भी बताया कि उसका नाम से आकाश ट्रेडर्स जैसी कोई दुकान भी नहीं है। शुक्रवार को राजेश एसपी ऑफिस इस पूरे मामले की शिकायत करने पहुंचा था।

शिकायत पत्र लेकर शिकायत करने पहुंचा था युवक।
शिकायत पत्र लेकर शिकायत करने पहुंचा था युवक।

युवक ने आधार कार्ड की फोटो बदलवाने दिया था

उधर, शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे राजेश ने बताया कि दबिश के बाद मै घबरा गया था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। फिर बाद में याद आया कि जनवरी 2021 में मैंने नगर निगम में दुकान संचालित करने के लिए आवेदन दिया था। निगम की तरफ से उन दिनों दुकानें दी जा रही थी। इसलिए मैंने अभी आवेदन किया था। लेकिन मेरे आधार कार्ड में गड़बड़ी आ रही थी। मेरा फोटो छोटा था, जिसके कारण आवेदन में आधार नहीं लगा पा रहा था।

उसी दौरान मेरे पहचान के विशेष अग्रवाल ने मुझसे कहा था कि वह आधार कार्ड सही करवा देगा। इसके बाद मैंने उसे अपना आधार कार्ड दे दिया था। बाद में काफी समय बीत जाने के बाद उसने मुझे आधार कार्ड ही वापस नहीं किया है। अब जब अधिकारियों ने दबिश दी, तब मुझे ये बात पता चली है।

फाइल फोटो।
फाइल फोटो।

इधर इस मामले में एएसपी संजय महादेवा का कहना है कि शिकायत आई है। हम मामले में जांच करेंगे। जांच में जो पाया जाएगा। उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

मंदिर में धावा बोलने वाला आरोपी निकला नाबालिग ,नकदी रकम और मोबाईल बरामद

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आयुष मेडिकल एसोसिएशन का चिकित्सक सम्मेलन सम्पन्न,विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

Acn18 l. Com.मंगल वार को होटल टॉप इन टाउन में आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा एवं हिमालया फार्मा जेंड्रा डिविजन...

More Articles Like This

- Advertisement -