spot_img

राहुल 6 नवंबर से महाराष्ट्र में इलेक्शन कैंपेन शुरू करेंगे:मुंबई में विपक्ष कॉमन गारंटी जारी करेगा, शरद पवार और उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे

Must Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 6 नवंबर से महाराष्ट्र में विपक्षी खेमे के चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। इस दिन वे मुंबई में महा विकास अघाड़ी (MVA) की एक संयुक्त रैली में शामिल होंगे।

- Advertisement -

रैली में एनसीपी (SCP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे मौजूद रहेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि तीनों नेता कॉमन गारंटी भी जारी करेंगे।

वहीं बारामती में मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि 6 नवंबर को मुंबई से विपक्ष का चुनाव अभियान शुरू होगा। MVA लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी जारी करेगा।

पवार बोले- 10-12 सीटों पर विपक्ष के बीच फ्रेंडली फाइट

पवार ने राज्य की कुछ सीटों पर विपक्ष के नेताओं के फ्रेंडली फाइट होने पर कहा-केवल 10-12 सीटें ऐसी हैं, जहां एमवीए के दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम अगले कुछ दिनों में समाधान ढूंढ लेंगे और मुद्दे को सुलझा लेंगे।

संजय राउत बोले- राज ठाकरे बेटे के भविष्य के लिए PM की प्रशंसा कर रहे

शिवसेना (UBT) के राज्य सभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा। राउत ने कहा- राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे के पॉलिटिकल करियर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की प्रशंसा कर रहे हैं।

राउत ने कहा कि ठाकरे कभी प्रधानमंत्री मोदी और शाह को महाराष्ट्र में आने से रोकने की बात करते थे। आज अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे उनकी तारीफ कर रहे हैं। हम समझ सकते हैं कि उनके बेटे माहिम से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे ज्यादा 103 सीटों पर मैदान में

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीटों के बंटवारे का मामला अभी भी साफ नहीं हुआ है। हालांकि कांग्रेस फिलहाल सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उसके बाद शिवसेना (UBT) 89 और एनसीपी (SCP) को 87 सीटें दी गई हैं। 6 सीटें अन्य छोटी पार्टियों को और तीन पर कुछ भी तय नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक का कारनामा मारपीट के मामले को बना दिया एक्सीडेंटल पहले भी हो चुकी है ऐसी ही नादानी

मारपीट के एक मामले में गंभीर रूप से घायल विकलांग युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा गया । डॉक्टर ने...

More Articles Like This

- Advertisement -