राहुल गांधी शुक्रवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट पहुंचे। यहां कोर्ट के अंदर पहुंचते ही राहुल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने कोर्ट रूम का गेट बंद कर दिया। राहुल के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह मानहानि मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।
राहुल के पहुंचने से पहले ही सुल्तानपुर के वकील नाराज हो गए। उन्होंने कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया। बार एसोसिएशन का कहना था कि राहुल की वजह से जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वकील कोर्ट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
राहुल पर आरोप है कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था- अमित शाह हत्या के आरोपी हैं। इस बयान के खिलाफ सुल्तानपुर में भाजपा नेता विजय मिश्रा ने 2018 में मानहानि का केस दर्ज कराया था।