spot_img

ओपन थियेटर के मैदान में आयोजित होगा रहमते आलम कॉन्फ्रेंस ,हुजूर गाजी ए मिल्लत सैय्यद हाशमी मिया व सैय्यद मक्की मियां होंगे शामिल, आयोजन को सफल बनाने हो रही तैयारी

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/ जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके को यादगार बनाने के लिए सुन्नी मुस्लिम जमात द्वारा कोरबा के ओपन थियेटर मैदान में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर की रात सैयद हाशमी मियां द्वारा प्रवचन दिया जाएगा जो विश्व के कई देशों में प्रवचन कर चुके है। उनके आगमन के मौके पर समाज के द्वारा बाइक रैली भी निकाली जाएगी।मुस्लिम समाज के प्रमुख पर्वों में से एक जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर कोरबा में रहमते आलम काॅफ्रेंस का आयोजन होने जा राहा है। 13 अक्टूबर की रात ओपन थियेटर के मैदान में यह आयोजन संपन्न होगा।

इस कांफेंस में हुजूर गाजीए मिल्लत सैय्यद हाशमी मिया व सैय्यद मक्की मिया मुख्य रुप से शामिल होंगे जिनके द्वारा प्रवचन दिया जाएगा। सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी अखलाख खान ने बताया,कि कोरबा में आयोजित होने वाला यह कांफे्रस गोल्डल जुबली खिताब होगा। सैयद हाशमी मियां द्वारा विश्व के लगभग सभी देशों में प्रवचन दिया गया है,जिनका काफी प्रयासों के बाद कोरबा आगमन होने जा रहा है।12 अक्टूबर को वे माना विमानतल पर उतरेंगे जहां से सड़क मार्ग होते हुए वे लुतरा शरीफ पहुंचेगे जहां बाबा इंसान अली की दरगाह पर जियारत करने के बाद वे कोरबा के गौमाता चैक पहुंचे जहां उनकी शान में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा फिर बग्खी पर बिठाकर उन्हें शहर भ्रमण कराया जाएगा।

रहमते आलम कॉन्फ्रेंस  में करीब 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मुस्लिम समुदाय द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। बैनर पोस्टरों से शहर को पाट दिया गया है। रहमते आलम कांफे्रंस को लेकर मुस्लिम समाज में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है।

इसरो ने दुनिया भर को चौंकाया, चंद्रयान-2 को पहली बार चांद की सतह पर मिला बड़ी मात्रा में सोडियम

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तेज बारिश से महाकाल मंदिर के गेट की दीवार गिरीः मलबे में दबे कुछ लोग, रेस्क्यू में जुटी टीम; घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Acn18. Com.उज्जैन में शुक्रवार को तेज बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार की दीवार गिर गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -