राजिम में माघी पूर्णिमा के दिन से पुन्नी मेला शुरू: साधु संतों और आम लोगों ने त्रिवेणी में किया स्नान,भगवान राजीवलोचन की की जा रही है पूजा अर्चना ..देखिए वीडियो

acn18.com राजिम/ राजिम माघी पुन्नी मेला का आज त्रिवेणी संगम में आगाज हो गया है। तड़के सुबह 4 बजे से ही अंचल सहित दूर दराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में राजिम पहुंचकर त्रिवेणी में पुण्य स्नान और मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे है।

श्रद्धालुओं के राजिम पहुंचने का सिलसिला कल रात से ही शुरू हो गया था.श्रद्धालु पहले त्रिवेणी में स्नान करते है और फिर नदी की रेत से शिवलिंग बनाकर उसकी पूजा-अर्जना करते है। उसके बाद भगवान कुलेश्वरनाथ और भगवान राजीव लोचन के मंदिर दर्शन करते है।मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से बुरे कर्मो का नाश होने के साथ घर परिवार सुख समृद्धि की प्राप्ति होने की मान्यता है।

हिन्दू धर्म मे माघी पुन्नी स्नान का विशेष महत्व माना जाता है।

गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, धमतरी के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी श्रद्धालुओ ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुन्नी स्नान किया।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, दुबई के अस्पताल में भर्ती थे