Acn18.com/अविभाजित मध्यप्रदेश की सरकार में लंबे समय तक मंत्री पद संभालने वाले छत्तीसगढ़ के जन नेता बिशाहूदास महंत को उनकी 40वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। कोरबा में इस उपलक्ष में कार्यक्रम रखा गया।। घंटाघर मार्ग स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कलाकारों ने सूफी गायन का प्रस्तुतीकरण कर समाज को संदेश दिया। अपने कामकाज की शैली के कारण बिसाहू दास महंत को छत्तीसगढ़ में जन नेता का दर्जा मिला हुआ है जिन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के दौरान छत्तीसगढ़ का बेहतर प्रतिनिधित्व किया। अलग-अलग विभाग में मंत्री पद संभालने के साथ उन्होंने इस इलाके को सौगात दी। कृषि, सिंचाई और शिक्षा जैसे विषय पर उन्होंने महत्वपूर्ण काम किया।। जिससे अंचल को व्यापक लाभ मिला । उनकी 46 वी पुण्यतिथि पर कोरबा में घंटाघर मार्ग स्थित विशाल दास महंत स्मृति उद्यान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर परिवार के सदस्य और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, हरीश परसाई सहित गणमान्य जन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में सूफी गायन करने वाले कलाकार भी आमंत्रित किए गए जिन्होंने कबीर दास की रचनाओं को प्रस्तुत किया। उपस्थित लोगों ने सूफी गायन को पूरी दिलचस्पी से सुना। क्लिप कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बाबूजी ने अपने प्रतिनिधित्व कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के लिए जो कुछ काम किया वह सबके सामने है। बांगो परियोजना से बड़े हिस्से को लगातार लाभ मिल रहा है।पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानी लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई
46वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया जननेता बिसाहूदास महंत को ,कलाकारों ने सूफी गायन की प्रस्तुति दी इस मौके पर
More Articles Like This
- Advertisement -